Hathras Case पर Sonia Gandhi ने BJP पर साधा निशाना, कहा- गुस्से में हैं करोड़ों लोग | वनइंडिया हिंदी

2020-10-01 155

Congress President Sonia Gandhi on targeted the BJP over the incident of Hathras in Uttar Pradesh and said that she and her party stand with the victim family demanding justice. He said in a video message that the country will speak out against injustice and BJP will not be allowed to break the country. Sonia said, "Today, crores of people are sad and angry. What happened to the innocent girl of Hathras is a stigma on our society.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश के हाथरस की घटना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि वह एवं उनकी पार्टी पीड़ित परिवार की न्याय की मांग के साथ खड़ी है। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि देश अन्याय के खिलाफ बोलेगा और बीजेपी को देश तोड़ने नहीं दिया जाएगा। सोनिया ने कहा, ''आज देश के करोड़ों लोगों दुख और गुस्से में हैं। हाथरस की मासूम लड़की के साथ जो हुआ वो हमारे समाज पर कलंक है।

#HathrasCase #SoniaGandhi #BJP

Videos similaires